सामाजिक/धार्मिक
हैल्पिंग हैंड्स ग्रुप के बच्चों ने श्रमदान से उजाड़ पार्क का किया जीर्णोद्धार
परिजनों के साथ हिंदू नव वर्ष मानने की खास तैयारी
झाबुआ की नेचरल ग्रीन पार्क कालोनी (गादिया कॉलोनी) के हैल्पिंग हैंड्स ग्रुप के बच्चों ने श्रमदान कर उजाड़ होते पार्क का जीर्णोद्धार कर दिया। इस कार्य में स्थानीय रहवासियों ने बच्चों के पुनीत प्रयास में पूरी सहभागिता करी।
सकारात्मक प्रयास में मिली सफलता के बाद उत्साहित बच्चों एवं परिजनों ने अब पड़वा पर हिन्दू नववर्ष मनाने का संकल्प लिया है। इस हेतु 20 मार्च को पत्रिका विमोचन एवं 21 मार्च को निवेदन यात्रा निकालकर हिन्दू नव वर्ष का आमंत्रण घर घर दिया जाना तय किया गया। उक्त जानकारी संस्था प्रमुख काव्यांश राठौर, उपाध्यक्ष शिव अरोरा, शिखर पंड्या तथा ऋषिका मंगरिया द्वारा दी गयी।
कार्यक्रम:
- दिनांक 21 मार्च को निवेदन यात्रा के माध्यम से समस्त परिवारों को निमंत्रण दिया जाएगा।
- गुड़ी पड़वा को शाम 7 बजे श्री राम की शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
- इसी दिन शाम 7:30 पर सामूहिक हनुमान चालीसा एवं महाआरती का आयोजन भी रखा गया है।
- अंत में छप्पन भोग प्रसादी के उपरांत आतिशबाजी करके नववर्ष का स्वागत किया जाएगा।