वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जन्मोत्सव 2025 की निमंत्रण पत्रिका का हुआ भव्य विमोचन

राजपूत समाज द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जन्मोत्सव 29 मई 2025 के उपलक्ष्य में 22 मई शाम 5 बजे झाबुआ के बसंत कॉलोनी स्थित राजपूत भवन में निमंत्रण पत्रिका का भव्य विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस गरिमामय अवसर पर समाज के कई प्रतिष्ठित समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले प्रमुख अतिथियों में ठाकुर रतनसिंहजी राठौर, ठाकुर डॉ. लोकेंद्र सिंहजी राठौर सा, ठाकुर गोपाल सिंहजी चौहान, ठाकुर शंभूसिंहजी चौहान, ठाकुर महेंद्र सिंहजी गेहलोत एवं ठाकुर सुजानसिंहजी सांकला शामिल थे।
कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति के सचिव कुंवर कमलेश सिंह गेहलोत ने सभी अतिथियों एवं समाजजनों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के माध्यम से राजपूत समाज ने एक बार पुनः महाराणा प्रताप के शौर्य, आत्मबल और स्वाभिमान की अमिट छवि को जनमानस के समक्ष प्रस्तुत किया।
हिमांशु त्रिवेदी, संपादक, भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093