![](https://bheelbhoomi.com/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230316-WA0033-780x470.webp)
महाप्रबंधक आर.एस. वसुनिया ने कहा कि हितग्राही देय तिथि 28 मार्च से पूर्व फसल ऋण जमा कर शासन की 0% प्रतिशत ब्याज योजना का लाभ उठा सकते हैं, साथ ही 1 अप्रैल 2023 का अल्पा वधि फसल ऋण प्राप्त करना सुनिश्चित कर सकते हैं।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ से संबद्ध झाबुआ एवं अलीराजपुर की 72 आदिम जाति सेवा सहकारी संस्थाओं द्वारा खरीफ मौसम 2022 में शासन की 0% ब्याज योजना के अंतर्गत किसानों को अल्प अवधि फसल ऋण वितरित किया गया था। उक्त खरीफ फसल ऋण जमा करने की अंतिम तारीख 28 मार्च है। बैंक महाप्रबंधक द्वारा किसानों से फसल ऋण देय तारीख तक जमा कराने की अपील की गई है।
हिमांशु त्रिवेदी, भील भूमि समाचार पत्र