केन्द्रीय विद्यालय गेल ने मनाया अद्भुत स्वतंत्रता दिवस
77 वा स्वतंत्रता दिवस केंद्रीय विद्यालय गेल के बच्चों स्टाफ और परिवार के सदस्यों ने अनुपम और अविश्वसनीय तरीके से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी प्राचार्य मनीष त्रिवेदी ने शिक्षकों, बच्चों और स्टाफ के परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर ध्वजारोहण से की ।तत्पश्चात रंगारंग कार्यक्रम प्रतिभाशाली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया । विद्यालय के होनहार बच्चों ने कविता पाठ , भाषण और नारे लगाकर माहौल को देश भक्ति के रंग में रंग दिया । संपूर्ण कार्यक्रम का बेहतरीन संयोजन संगीत शिक्षिका श्रीमती नेहा दिक्षित के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्कृत शिक्षक श्री सीएल पॉटर द्वारा किया गया। संपूर्ण विद्यालय को देशभक्ति के रंग, रंगोली, ड्राइंग के रूप में श्रीमती चेतना जोशी कला शिक्षिका द्वारा बहु आयाम मैं समाहित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती सोनल जगताप द्वारा दिया गया ।संपूर्ण कार्यक्रम में बच्चे ,स्टाफ, विद्यालय परिवार के सदस्य उत्साह के साथ उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री शशांक शावरीकर, नामित अध्यक्ष श्री विकाश राज एवम् समिति के सभी आदरणीय सदस्यों द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई। सभी का आभार प्रभारी प्राचार्य श्री मनीष त्रिवेदी द्वारा ज्ञापित किया गया।
हिमांशु त्रिवेदी, प्रधान संपादक, भील भूमि समाचार पत्र, Reg. TC :MPHIN 38061