कलेक्टर नेहा मीना के नेतृत्व में त्वरित और निर्भीक प्रशासनिक कार्यवाही
अनियमितता पाए जाने पर उर्वरक और बीज विक्रेताओं पर कड़ी कार्यवाही

दिनांक: 17 जुलाई 2025
कलेक्टर नेहा मीना द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में जिले में कृषि आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर राजस्व एवं कृषि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सघन निरीक्षण किया गया। इस कार्यवाही के अंतर्गत अनियमितता पाए जाने पर उर्वरक और बीज विक्रेताओं पर कड़ी कार्यवाही की गई।
उर्वरक विक्रेता के विरुद्ध प्राथमिकी, लाइसेंस निलंबित
पेटलावद विकासखण्ड के ग्राम मठमठ स्थित कामधेनु कृषि सेवा केन्द्र के निरीक्षण में अनधिकृत रूप से 82 बैग रासायनिक उर्वरक का भंडारण पाया गया। यह उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधानों का उल्लंघन है।
प्राप्त अनियमितताओं के आधार पर फर्म के प्रोपराइटर श्री शिवम पिता गोविन्द पाटीदार के विरुद्ध थाना पेटलावद में प्राथमिकी दर्ज कराई गई तथा फर्म की उर्वरक अनुज्ञप्ति को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
08 बीज विक्रेताओं के नमूने अमानक पाए जाने पर लाइसेंस निलंबित
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री एन.एस. रावत ने जानकारी दी कि शासन द्वारा अधिकृत प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजे गए बीज नमूनों के परिणाम अमानक स्तर के पाए गए।
निलंबित बीज विक्रेता:
- मेसर्स आजाद एग्रो एजेंसी, पेटलावद
- वैभव निर्मल मेहता, पेटलावद
- प्रदीप रमेशचन्द्र मोन्नत, पेटलावद
- चौधरी ट्रेडर्स, रायपुरिया
- सपना एग्रो एजेंसी, रायपुरिया
- साई सम्राट एग्रीटेक, थांदला
- रमेशचन्द्र चुन्नीलाल, थांदला
- सांवरिया एग्रो एजेंसी, बामनिया
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर दो और विक्रेताओं पर कार्यवाही
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर दो और उर्वरक विक्रेताओं के पंजीयन पत्र निलंबित किए गए:
- गुरुकृपा ट्रेडर्स, पेटलावद (थोक विक्रेता)
- मुकेश अनोखीलाल भंडारी, पेटलावद (फुटकर विक्रेता)
किसानों से अपील
विभाग ने जिले के समस्त किसानों से अपील की है कि केवल अधिकृत एवं पंजीकृत विक्रेताओं से ही कृषि आदान निर्धारित दर पर क्रय करें तथा प्रत्येक खरीद पर पक्का बिल अवश्य लें।
हिमांशु त्रिवेदी, संपादक, भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093