एवीएफओ संघ के जिला स्तरीय चुनाव संपन्न; जगसिंह भूरिया जिला अध्यक्ष निर्वाचित
झाबुआ के पशु चिकित्सालय में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ (एवीएफओ) के चुनाव सोमवार को संपन्न हुए। निर्वाचन प्रक्रिया संघ के प्रदेश अध्यक्ष बीएस वर्मा, प्रदेश महामंत्री सीपीएस ठाकुर, प्रदेश सचिव मंगेश गीते, निर्वाचन प्रभारी पंकज पंड्या और आरएस सिसोदिया के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
निर्वाचन प्रक्रिया में जगसिंह भूरिया को नवीन जिलाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
उल्लेखनीय है कि पशुपालन एवं डेयरी विभाग के महत्वपूर्ण मैदानी अमले के रूप में उक्त संघ महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जगसिंह भूरिया के जिला अध्यक्ष निर्वाचित होने पर समस्त एवीएफओ साथियों ने उन्हें बधाई दी है।
विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर बलदेव सिंह मेडा, नहारसिंह गुंडिया, खेलसिंह डावर, राजेश यादव, मनीष भट्ट, देवी लाल भूरिया, सवेसिंह सिंगाड़, शिवपाल भंवर, लक्ष्मणसिंह नायक, सांवलिया पंथी एवं जिले के पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी मौजूद थे।
हिमांशु त्रिवेदी, भील भूमि समाचार पत्र