बिना दवा-गोली, होगा इलाज — झाबुआ में 6 दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर

झाबुआ।
प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई पहल के तहत 15 से 20 जुलाई तक झाबुआ के अंबा पैलेस में 6 दिवसीय चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में जोधपुर से आ रही डॉक्टर नरेंद्र चौधरी व लक्ष्मण सिंह की विशेषज्ञ टीम बिना गोली, बिना दवा के इलाज करेगी।
यह आयोजन सामाजिक महासंघ, प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन और वरिष्ठ नागरिक फोरम के संयुक्त प्रयास से हो रहा है। पोस्टर विमोचन के अवसर पर शहर के अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और संगठन प्रतिनिधि मौजूद रहे और पूरे आयोजन में तन-मन से सहयोग का संकल्प लिया।
₹100 मात्र में इलाज, 6 दिन अनवरत सेवा।
सिर्फ ₹100 पंजीयन शुल्क में मरीजों को 6 दिन लगातार उपचार मिलेगा, जिसमें एक्यूप्रेशर, सुजोक और वाइब्रेशन तकनीकों से बीपी, डायबिटीज, जोड़ों का दर्द, सर्वाइकल, साइटिका, माइग्रेन, दमा, स्त्री-पुरुष रोग आदि का उपचार किया जाएगा।
पंजीयन 11 जुलाई से शुरू होगा। शिविर में सुबह 8 से 12 और शाम 4 से 7:30 तक उपचार होगा।
बाहर से आने वालों के लिए रहने व भोजन की व्यवस्था रहेगी।
हिमांशु त्रिवेदी, संपादक, भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093