रोटरी क्लब झाबुआ में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का गरिमामय दौरा संपन्न

झाबुआ। रोटरी क्लब (मेन) झाबुआ द्वारा आयोजित डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विजिट कार्यक्रम अत्यंत गरिमामय और सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह आयोजन स्थानीय अपना होटल में आयोजित किया गया, जिसमें डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनीश मलिक एवं फर्स्ट लेडी सिम्मी मलिक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
स्वागत भाषण वरिष्ठ सदस्य यशवंत भंडारी द्वारा दिया गया, कार्यक्रम का संचालन हिमांशु त्रिवेदी ने किया तथा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनीश मलिक का परिचय दिया। स्वागत गीत श्रीमती अन्नु भाबोर ने प्रस्तुत किया। रोटरी सत्र 2024-25 के दौरान किए गए सेवा कार्यों की जानकारी क्लब अध्यक्ष इदरीश बोहरा ने प्रस्तुत की, जिनमें विशेष रूप से दो विशाल मेडिकल कैंप — एक सिद्धि हॉस्पिटल में एवं दूसरा होम्योपैथिक विशेषज्ञों के सहयोग से — उल्लेखनीय रहे।
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनीश मलिक ने अपने उद्बोधन में रोटरी के सिद्धांतों, मूल्यों और सेवा कार्यों की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा क्लब को रचनात्मक कार्यों के लिए सराहा।
इस अवसर पर रोटेरियन अनु भाबोर की बहुमुखी प्रतिभाओं से प्रभावित होकर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा उन्हें रोटरी के माध्यम से यथायोग्य अवसर प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही उन्हें रोटरी में अधिक सक्रिय भागीदारी एवं रचनात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में क्लब द्वारा शासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को थाली, साइकिल, चप्पल आदि वितरण जैसे सेवा कार्यों का उल्लेख भी किया गया, जिसकी सराहना गवर्नर द्वारा की गई।
समापन अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं फर्स्ट लेडी को स्थानीय लोक संस्कृति का प्रतीक चिह्न भेंट किया गया, वहीं गवर्नर द्वारा क्लब अध्यक्ष एवं सचिव को विशेष उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम उपरांत सभी सदस्यों ने सहभोज का आनंद लिया।
कार्यक्रम के अंत में आभार रोटरी क्लब सचिव मनोज पाठक द्वारा माना गया।
इस दौरान क्लब के वरिष्ठ सदस्य प्रदीप जैन, प्रदीप रूनवाल, दिनेश सक्सेना, यशवंत भंडारी, अमित जादौन, अंकित गुप्ता, नीरज राठौड़, अन्नु भाबोर और उमंग सक्सेना समेत अनेक रोटेरियन उपस्थित रहे।