वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई झाबुआ ने मनाया बसंत पंचमी उत्सव
कुमकुम-हल्दी और फूलों की होली के साथ हुआ भव्य आयोजन

झाबुआ। वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई झाबुआ द्वारा बसंत पंचमी उत्सव एवं कुमकुम-हल्दी समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर इकाई की सभी महिलाओं ने एक-दूसरे को कुमकुम-हल्दी लगाकर शुभकामनाएं दीं और उपहारों का आदान-प्रदान किया। मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के पश्चात फूलों की होली खेली गई, जिससे आयोजन और भी आनंदमय बन गया।
इस कार्यक्रम में कई तरह की रोचक प्रतियोगिताएं और फन गेम्स आयोजित किए गए, साथ ही आने वाले आयोजनों की रूपरेखा भी तय की गई। महिला इकाई में कुछ नए सदस्यों को भी जोड़ा गया, जिससे संगठन को और मजबूती मिली। यह आयोजन शहर के मध्य स्थित शांति निकेतन होटल (लॉज) में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष सुनीता बाबेल, नगर अध्यक्ष ऋतु सोड़ानी, जिला सचिव आशा कटारिया, नगर अध्यक्ष शैलू बाबेल, नगर कोषाध्यक्ष अर्चना माहेश्वरी, नगर सचिव मीना सोनी, नगर प्रभारी विजया बजाज सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
इसके अलावा, श्वेता जैन, विधि धारीवाल, नीता सोनी, शर्मीला कोठारी, वीणा बांगड़, रीना बांगड़, मेघा बांगड़, रिया अजमेरा, सोनल बाबेल, रेखा माहेश्वरी, कृष्णा कोठारी, सपना कोठारी, परी गादिया, रक्षा गादिया, हंसा कोठारी, कल्पना सकलेचा और आरती बांगड़ आदि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हिमांशु त्रिवेदी, संपादक, भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093