हिंदू नववर्ष पर झाबुआ में भव्य आयोजन: संस्थाओं, समूहों और समाज ने मिलकर मनाया गुड़ी पड़वा

झाबुआ, 30 मार्च। हिंदू नववर्ष गुड़ी पड़वा के पावन अवसर पर झाबुआ नगर में भव्य एवं गरिमामय आयोजन संपन्न हुए, जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू समाजजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
हनुमान चालीसा पाठ से गूंज उठा नगर
हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या, 29 मार्च की शाम 8 बजे राजवाड़ा चौक पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। इस भक्तिमय आयोजन ने नगरवासियों में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
प्रभात फेरी ने जगाई नवचेतना
वीडियो:
प्रभात फेरी का आयोजन राजवाड़ा चौक झाबुआ से किया गया। हिंदू समाज के हर वर्ग की उपस्थिति ने आयोजन की सार्थकता को प्रमाणित किया। कनिष्ठों ने वरिष्ठों के चरण स्पर्श कर नव वर्ष का आशीर्वाद लिया। इस परंपरा से समाज में आपसी आदर और प्रेम की भावना को नई ऊर्जा और मजबूती मिली। प्रभात फेरी राजवाड़ा चौक से मुख्य मार्गों से होते हुए बस स्टैंड पहुंची और पुनः राजवाड़ा चौक पर समाप्त हुई। इस दौरान आजाद चौक पर सरस्वती शिशु मंदिर की अध्यापिकाओं ने समाजजनों का तिलक लगाकर सत्कार किया। फेरी में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए राजवाड़ा चौक पर नीम शरबत की व्यवस्था की गई, जिसे सभी ने ग्रहण किया। प्रभात फेरी का सफल आयोजन संयोजक आशीष चतुर्वेदी एवं सहयोगी रविराज सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में हुआ।
हाथी पावा पहाड़ी पर ऐतिहासिक नववर्ष उत्सव
वहीं, हाथी पावा मॉर्निंग क्लब के सदस्यों ने हाथी पावा पहाड़ी पर अभूतपूर्व आयोजन कर श्रद्धालुओं को एक नया अनुभव प्रदान किया। इस आयोजन में नगर के गणमान्य नागरिकों, व्यापारी बंधुओं एवं ग्रामीण बंधुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
उत्सव में ध्वजारोहण किया गया और उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर हिंदू नववर्ष का स्वागत किया गया। व्यवस्थापक अजय रामावत, कमलेश पटेल एवं हरीश लाल शाह द्वारा व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई।
केशव इंटरनेशनल स्कूल का विशेष आयोजन
केशव इंटरनेशनल स्कूल के ओमजी शर्मा ने अपने विद्यालय में हिंदू नववर्ष की गरिमा को बनाए रखने हेतु विशेष प्रयास किए।
स्कूल द्वारा इस महत्त्वपूर्ण अवसर पर विशेष आयोजन किए गए, जिसमें सूर्य को अर्घ्य देने के साथ-साथ हिंदू नववर्ष की परंपराओं का विधिवत निर्वहन किया गया।
इन आयोजनों ने हिंदू समाज को एकता, जागरूकता और सांस्कृतिक गौरव का संदेश दिया।
हिमांशु त्रिवेदी, संपादक, भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093