विश्व होम्योपैथी दिवस पर झाबुआ में निशुल्क होम्योपैथिक मेडिकल कैंप: रजिस्ट्रेशन शुरू!

झाबुआ। रोटरी क्लब झाबुआ एवं झाबुआ होम्योपैथिक निजी चिकित्सक संघ के संयुक्त तत्वावधान में 10 अप्रैल 2025, विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर नगरवासियों के लिए निशुल्क होम्योपैथिक मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
रोटरी क्लब झाबुआ के अध्यक्ष इदरीश बोहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अपनी तरह का पहला और अनूठा सेवा प्रकल्प है, जिसमें विशेषज्ञ होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा मरीजों का निशुल्क उपचार किया जाएगा। यह कैंप विशेष रूप से चर्म रोग, जोड़ों का दर्द, महिला एवं बाल रोग, अस्थमा व अन्य श्वास रोग समस्याओं के लिए कारगर सिद्ध होगा।
होम्योपैथी: चमत्कारिक उपचार का जरिया
होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति की खासियत यह है कि यह कई ऐसी बीमारियों का भी सफल इलाज कर सकती है, जिनमें एलोपैथी सीमित प्रभावी होती है। इस शिविर में अनुभवी चिकित्सकों की टीम मरीजों को परामर्श देगी और निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी।
बैठक में बनी कार्ययोजना
शिविर की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के लिए आयोजित बैठक में वरिष्ठ रोटेरियन यशवंत भंडारी, उमंग सक्सेना, पूर्व अध्यक्ष कार्तिक नीमा, डॉक्टर अंकित गुप्ता, सचिव मनोज पाठक, प्रोजेक्ट चेयरमैन हिमांशु त्रिवेदी, चिकित्सा लोकेश दवे, चिकित्सा नितिन सोनी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में तय किया गया कि इस आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक नागरिक इस अवसर का लाभ उठा सकें।
रजिस्ट्रेशन और संपर्क जानकारी
शिविर में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन आवश्यक है, पूर्व एवं स्पॉट रजिस्ट्रेशन हेतु इच्छुक मरीज रोटरी क्लब अध्यक्ष इदरीश बोहरा (मो. 9479327353), सचिव मनोज पाठक (मो. 9425102489) व हिमांशु त्रिवेदी (मो. 7987293368) से संपर्क कर सकते हैं।
शिविर का स्थान जल्द घोषित किया जाएगा।
हिमांशु त्रिवेदी, संपादक, भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093