झाबुआ के खिलाड़ियों की बॉक्सिंग में जीत: प्रियंशी गुंडिया ने जीता स्वर्ण, अर्जुन भूरिया को मिला कांस्य पदक
इंदौर, 27-28 जनवरी – इंदौर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित सब-जूनियर, जूनियर, यूथ और सीनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में झाबुआ के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में झाबुआ की प्रियंशी गुंडिया ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया, जबकि अर्जुन भूरिया ने कांस्य पदक हासिल किया। इस उपलब्धि ने झाबुआ के खेल इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ दिया।
व्यायामशाला की अहम भूमिका और भविष्य की योजनाएं
झाबुआ की जय बजरंग व्यायामशाला के सीनियर मैनेजर गुलाब गुंडिया ने टीम का प्रतिनिधित्व किया। अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता सुशील बाजपेयी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए घोषणा की कि प्रियंशी और अर्जुन को आगामी आज़ाद खेल महोत्सव में बॉक्सिंग किट प्रदान की जाएगी।
सुशील बाजपेयी ने बताया कि प्रियंशी गुंडिया, झाबुआ के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी गुलाब सिंह की बेटी हैं। उन्होंने प्रियंशी की बॉक्सिंग में शुरुआत की सराहना करते हुए कहा कि व्यायामशाला इसी तरह भविष्य के और खिलाड़ियों को तैयार करेगी, जो झाबुआ जिले के खेल सितारे बनेंगे।
समाज का समर्थन और शुभकामनाएं
प्रियंशी और अर्जुन की इस शानदार सफलता पर जय बजरंग व्यायामशाला, शक्ति युवा मंडल, खेल विभाग, रोटरी क्लब, व्यापारी संघ, सामाजिक महासंघ और अन्य खेल संस्थाओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
इस प्रतियोगिता और झाबुआ के खिलाड़ियों की उपलब्धियों की जानकारी व्यायामशाला के चंद्र सिंह चंदेल और राजेश बारिया ने दी।
हिमांशु त्रिवेदी, संपादक, भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093