झाबुआ के सुशील बाजपेई ने राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता मास्टर वर्ग में सिल्वर मेडल जीता

इंदौर में 11 और 12 जनवरी 2025 को लेक व्यू गार्डन राजवाड़ा में गोल्डन 1 बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन मध्यप्रदेश और राष्ट्रीय बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित मिस्टर इंडिया बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में झाबुआ के खिलाड़ियों ने अपनी चमक बिखेरी। इस प्रतियोगिता में जूनियर, सीनियर, क्लासिक, मास्टर बॉडीबिल्डिंग एवं मेंस फिजिक कैटेगरी में देशभर से खिलाड़ियों ने भाग लिया।
झाबुआ जिला बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष कार्तिक नीमा और सचिव गुलाब सिंह ने बताया कि झाबुआ से तीन प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जूनियर वर्ग में सागर यादव, सीनियर वर्ग में कुलदीप सिंह और मास्टर वर्ग में ईरान गेम्स के आइकन सुशील बाजपेई ने झाबुआ का प्रतिनिधित्व किया।
जूनियर और सीनियर वर्ग में सागर यादव और कुलदीप सिंह ने टॉप 10 में जगह बनाई, जबकि मास्टर वर्ग में सुशील बाजपेई ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया। वह मात्र कुछ अंकों से मिस्टर इंडिया का खिताब जीतने से चूक गए। यह उपलब्धि झाबुआ के लिए गौरव का क्षण है, क्योंकि सुशील बाजपेई पहले भी लगातार तीन बार मिस्टर एमपी का खिताब जीत चुके हैं।
खिलाड़ियों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण
जय बजरंग व्यायामशाला के सचिव गुलाब गुंडिया ने बताया कि सुशील बाजपेई खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें फिटनेस और बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में प्रेरित कर रहे हैं। उनकी मेहनत का नतीजा है कि झाबुआ के खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
उम्र को मात देकर सिल्वर मेडल पर कब्जा
50+ आयु वर्ग में सुशील बाजपेई ने अपने अनुभव और कड़ी मेहनत से यह साबित कर दिया कि उम्र केवल एक संख्या है। उन्होंने सिल्वर मेडल जीतने का श्रेय नियमित प्रशिक्षण, सही मार्गदर्शन और अभ्यास को दिया।
युवाओं को दिया फिटनेस का संदेश
सुशील बाजपेई ने युवाओं से अपील की कि वे फिटनेस को अपनी प्राथमिकता बनाएं। उन्होंने कहा कि यह केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए नहीं, बल्कि मानसिक और भावनात्मक संतुलन के लिए भी जरूरी है।
झाबुआ में खुशी की लहर
सुशील बाजपेई की इस उपलब्धि पर झाबुआ के वरिष्ठ जन राजेंद्र यादव, यशवंत भंडारी, दिनेश सक्सेना, संजय काठी, नीरज राठौर, प्रदीप रूनवाल, शक्ति युवा मंडल, जय बजरंग व्यायामशाला, रोटरी क्लब और अन्य खेल संगठनों ने उन्हें बधाई दी।
हिमांशु त्रिवेदी, भील भूमि न्यूज़, Reg.MPHIN/2023/87093