झाबुआ नगर में सामाजिक महासंघ द्वारा 10 अप्रैल से 15 अप्रैल तक 6 दिवसीय टंट्या मामा खेल महोत्सव का आयोजन किया गया।
अध्यक्ष नीरज राठौर से प्राप्त जानकारी के अनुसार कबड्डी, फुटबॉल, बैडमिंटन आदि 16 खेलों में 850 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने करी आयोजकों की प्रशंसा
15 अप्रैल को आयोजित समापन समारोह में विशेष अतिथि के रुप में पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा विजेता खिलाड़ियों को सामाजिक महासंघ की ओर से पुरस्कृत किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अध्यक्ष नीरज राठौर एवं महासचिव उमंग सक्सैना के प्रयासों की महत प्रशंसा की गई। जिले की खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन हेतु मंच प्रदान करने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा सामाजिक महासंघ की सराहना की गई।
सामाजिक महासंघ द्वारा आयोजित ओलंपिक खेलों ने जैसे पूरे जिले के खेल प्रेमियों को एक सूत्र में बांध दिया, अविस्मरणीय आयोजन के लिए बधाई – पद्मश्री रमेश एवं शांति परमार, मुख्य अतिथि
युवक-युवतियों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा
उल्लेखनीय है कि आयोजित सभी खेल प्रतियोगिताओं में जिले के सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल कॉलेजों के छात्र छात्राओं ने एक बड़ी संख्या में उत्साह पूर्वक अपनी प्रविष्टियां दर्ज करवाई।
महिलाओं एवं पुरुष वर्ग के कबड्डी मैच, 5000 मीटर की दौड़ एवं फुटबॉल समेत सभी खेलों में रोमांच अपने चरम पर पहुंचा। उल्लेखनीय है कि 1 सेकंड से कम के अंतर से 5000 मीटर की दौड़ के विजेता का फैसला हुआ। इसी प्रकार फुटबॉल में एक से बढ़कर एक कशमकश भरे मुकाबले जिले वासियों को देखने मिले जिसमें कैथोलिक मिशन स्कूल में प्रैक्टिस करने वाली एंजेल फुटबॉल क्लब ने प्रथम स्थान अर्जित किया।
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ने के लिए एक सशक्त मंच सामाजिक महासंघ द्वारा दिया गया इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है – उदय बिलवाल, वरिष्ठ समाजसेवी एवं कोच
महासचिव उमंग सक्सेना ने बताया की आयोजन को सफल बनाने में नगर के समस्त पीटीआई, सामाजिक महासंघ से जुड़े सभी संगठनों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों का भरपूर सहयोग हमें प्राप्त हुआ।
विशेष उपस्थिति
ओलंपिक खेलों के पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रीय संयोजक ओम शर्मा, डॉ लोकेश दवे, डॉ चारूलता दवे, ओलंपिक खेलों के मुख्य प्रायोजक अशोक शर्मा, समाजसेवी हिम्मत सिंह पुरोहित राजू पाटीदार एवं सुनील राणा आमंत्रित किए गए।
इसी श्रंखला में 18 अप्रैल से सामाजिक महासंघ द्वारा बहुप्रतीक्षित झाबुआ प्रीमियर लीग रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन उत्कृष्ट स्कूल मैदान पर किया जाएगा।
हिमांशु त्रिवेदी, प्रधान संपादक, भील भूमि समाचार पत्र