
विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी इकाई द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस विभाग के कर्मचारियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया।
दिनांक 7 सितंबर 2023 को विश्व हिंदू परिषद की महिला इकाई दुर्गा वाहिनी द्वारा थाना कोतवाली झाबुआ में पुलिसकर्मियों को रक्षा सूत्र बांधा गया। प्रतिवर्ष किए जाने वाले इस आयोजन में झाबुआ की जिला संयोजिका सुश्री सलोनी सोनगरा, शर्मिला, सुनीता, सुशीला एवं साथी उपस्थित हुए। पुलिस विभाग द्वारा अपनी ओर से समस्त माता बहनों को रक्षा का वचन दिया।