जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ से संबंध प्राथमिक कृषि साख संस्थाओं में केसीसी सदस्य को नगद एवं खाद्य ऋण दिया जाता है। बैंक से सम्बद्ध झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले की कुल 72 समितियों में 172903 केसीसी कार्ड जारी किए जा चुके हैं।
जानकारी देते हुए बैंक के स्थापना अधिकारी मनोज कोठारी द्वारा बताया गया कि केसीसी कार्ड जारी 105000 पात्र किसान सदस्यों में से 65804 किसान सदस्यों द्वारा नगद एवं खाद प्राप्त किया गया है तथा वे किसान जिन्होंने अभी तक लाभ प्राप्त नहीं किया है वह किसान संबंधित समिति से संपर्क कर रासायनिक खाद प्राप्त कर सकते हैं।
राज्य सरकार द्वारा ब्याज माफी योजना अंतर्गत समिति के 42817 रिनी सदस्यों का ब्याज माफी लाभ सदस्यों को मिला है वे किसान बकाया मूल धन राशि जमा कर नए सत्र में रासायनिक खाद प्राप्त कर सकते हैं।
झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले की समस्त संस्थानों में पर्याप्त मात्रा में सभी खाद उपलब्ध है एवं रबी सीजन 2023 ,24 हेतु भी अग्रिम भंडारण किया जा रहा है। बैंक के महाप्रबंधक आर एस वसुनिया ने दोनों जिलों के सहकारी समितियों के केसीसी धारी सदस्यों से अपील की है कि जिन सदस्यों द्वारा ऋण जमा करा दिया गया है एवं जिन्होंने ऋण जमा नहीं किया वह जमा कर नजदीकी सरकारी संस्था से रासायनिक खाद जैसे यूरिया डीएपी कांप्लेक्स पोटाश सुपर एवं अन्य खाद का अग्रिम उठाव अपनी आवश्यकता अनुसार कर लेवे।
किसानों द्वारा अग्रिम उठाओ होने से संस्था के गोदाम में रिक्तता आएगी जिससे जिले की समस्त किसानों को समस्त किसानों को समय पर पर्याप्त मात्रा में रासायनिक खाद उपलब्ध हो सकेगा।