इंदौर पब्लिक स्कूल, झाबुआ में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2024 (NAS) की प्रशिक्षण कार्यशाला सफलतापूर्वक आयोजित
झाबुआ, 2 दिसंबर 2024: इंदौर पब्लिक स्कूल, झाबुआ में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2024 (NAS) के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सभी पर्यवेक्षकों को परीक्षा से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान करना था।
गौरतलब है कि इस वर्ष राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2024 के लिए इंदौर पब्लिक स्कूल, झाबुआ को संसाधन केंद्र संरक्षक (Resource Centre Custodian) के रूप में चुना गया है। विद्यालय की प्राचार्या दीप्ति सरन, जो डीएलसी सीबीएसई भी हैं, ने कार्यशाला में उपस्थित सभी पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया।
कार्यशाला में विशेष रूप से डीपीसी आर.एस. सिंगार, डीएलसी परख – डायट प्राचार्य ज्ञानेंद्र प्रसाद ओझा, और मुख्य प्रशिक्षक चंदन भाबर उपस्थित रहे। इन सभी ने कार्यक्रम को मार्गदर्शन और प्रोत्साहन प्रदान किया।
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2024 का उद्देश्य कक्षा 3, 6 और 9 के विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास का मूल्यांकन करना है, जो नई शिक्षा नीति (NEP) के लक्ष्यों के अनुरूप है।
कार्यशाला में परीक्षा दिवस पर पर्यवेक्षकों द्वारा निभाए जाने वाले सभी कार्यों का सिलसिलेवार और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की शिक्षिका शुभा गुप्ता द्वारा किया गया, जिन्होंने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हिमांशु त्रिवेदी, संपादक भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093