झाबुआ: श्री परशुराम सेना के तत्वाधान में ब्राह्मण समाज की धार्मिक यात्रा
सामाजिक महासंघ ने भगवा ध्वज लहरा कर दी यात्री बस को रवानगी
झाबुआ श्री परशुराम सेना के तत्वाधान में ब्राह्मण समाज की धार्मिक यात्रा
सामाजिक महासंघ ने भगवा ध्वज लहरा कर दी यात्री बस को रवानगी
दिनांक 1 सितंबर रविवार सुबह 7:30 श्री परशुराम सेना झाबुआ के तत्वाधान में ब्राह्मण समाज का एक दल धार्मिक यात्रा के लिए रवाना हुआ। भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव की बहू प्रतिशत यात्रा के लिए विप्र बंधुओं की एक बड़ी टोली ने झाबुआ से प्रस्थान किया। श्री परशुराम सेना अध्यक्ष आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि नगर के सर्व ब्राह्मण समाज से एकल एवं दंपत्ति मिलकर 60 सीटर यात्री बस में समाजजन गोपाल मंदिर पर एकत्रित हुए। गोपाल कॉलोनी गोपाल मंदिर पर सामाजिक महासंघ झाबुआ द्वारा भगवा ध्वज लहराकर विप्र बंधुओं की यात्री बस को रवानगी दी गई।
यात्रा रवानगी वीडियो
अध्यक्ष नीरज राठौर ने बताया कि इस आयोजन हेतु सामाजिक महासंघ के समस्त घटक संगठनों एवं समाजसेवियों को एक दिन पूर्व सूचित किया गया था। व्यवस्थापक अश्विन शर्मा द्वारा नगर के गणमान्य नागरिकों समेत एक बड़ी संख्या में सर्व हिंदू समाज एवं हाथी पाव गुड मॉर्निंग क्लब सदस्यों द्वारा धार्मिक कार्य में अपने यथायोग्य दायित्व का निर्वहन करने पर समाज का आभार व्यक्त किया गया।