झाबुआ: ड्राइवर की औकात पूछने वाले कलेक्टर के निलंबन का स्वागत
ड्राइवरों ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का माना आभार
मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा ड्राइवर से उसकी औकात पूछने वाले शाजापुर कलेक्टर को निलंबित किए जाने के फैसले का स्वागत झाबुआ चालक परिचालक संघ के सदस्यों द्वारा किया गया।
ड्राइवरों की ओर से अपना पक्ष रखते हुए चालक परिचालक संघ के अध्यक्ष हाजी लाला पठान ने बताया कि हिट एंड रन कानून में किए गए संशोधन को वापस लेने के सरकार के फैसले का हम स्वागत करते हैं। यह केवल बस ड्राइवरों के लिए ही नहीं बल्कि वाहन चलाने वाले हर नागरिक के लिए एक काला कानून था, जिसे बस एवं ट्रांसपोर्ट चालकों द्वारा किए गए कड़े विरोध के परिणाम स्वरूप वापस लिया गया है।
विरोध के दौरान जब ट्रांसपोर्ट संगठन के एक ड्राइवर ने शाजापुर कलेक्टर के समक्ष अपनी बात रखनी चाहिए तो उससे कलेक्टर महोदय द्वारा उसकी औकात पूछ कर सार्वजनिक रूप से बेइज्जत किया गया।
किसी भी बड़े प्रशासनिक अधिकारी को इस प्रकार की भाषा शोभा नहीं देती है मुख्यमंत्री मोहन यादव जी द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए अधिकारी को उचित दंड देकर हम सभी चालक परिचालकों का सम्मान किया गया है। चालक परिचालक संघ झाबुआ मुख्यमंत्री महोदय के फैसले का स्वागत करता है।