अपराध/पुलिसप्रशासनिक/राजनैतिक

झाबुआ-भीड़ के चलते ये रास्ते रहेंगे बंद! त्योहारों के लिए ट्रैफिक पुलिस का यातायात प्लान

आगामी त्यौहार धनतेरस, रूप चौदस व दिपावली पर्व के दौरान यातायात प्लान

पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन के निर्देशानुसार यातायात पुलिस थाना झाबुआ द्वारा दिनांक 10.11.2023 से 12.11.2023 तक धनतेरस, रूप चौदस व दिपावली के त्यौहार होने से भारी संख्या में ग्रामीण जनों तथा शहरी जनों द्वारा बाजार में खरीदारी करने हेतु आवागमन होने की संभावना को देखते हुए शहर के मुख्य चौराहे पर प्रातः 10 से सायं 06 बजे तक निम्नानुसार यातायात व्यवस्था रहेगी-

  • छत्री चौक से थांदला गेट तरफ आने वाले ऑटो/चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेगें।
  •  राजवाड़ा से आजाद चौक, बॉबेल चौराहा इसी प्रकार राजवाड़ा चौक से रूनवाल गली तरफ ऑटो रिक्शा प्रतिबंधित रहेगे।
  • सुभाष मार्ग (टॉकिज गली) पर ऑटो रिक्शा प्रतिबंधित रहेगे।
  • इमली तिराहे से कालिका माता मंदिर होते हुए राजवाड़ा चौक जाने वाले चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • राजवाड़ा क्षेत्र के चार पहिया वाहनों की पार्किंग छोटा तालाब सीतला माता मंदिर के सामने रहेगी।
  • कॉलेज मार्ग पर जैन मंदिर के सामने चार पाहिया पार्किंग रहेगी।
  • आजाद चौक बैंक के सामने दो पहिया वाहन पार्किंग रहेगी।
  • छत्री चौक पुलिस चौकी के पास व सांची पाइंट के पास दो पहिया व चार पहिया पार्किंग रहेगी।

झाबुआ पुलिस का जनता से अनुरोध है कि वाहनों को पार्किंग में लगाये व यातायात पुलिस का सहयोग करें।

यह व्यवस्था दिनांक 10.11.2023 से 12.11.2023 तक प्रभावशील रहेगी।

________________________________________

दिनांक 7.11.2023 को पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस ऑब्जरवर श्री एम राकेश चंद्र कलासागर 5 द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई

उक्त बैठक में श्री अगम जैन, पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमती रूपरेखा यादव अझाबुआ. श्री रविन्द्र राठी अपु बादला, श्री सौरम तोमर, अअ पेटलावद थाना प्रभारी झाबुआ, कालीदेवी, कल्याणपुरा रानापुर मेघनगर कंट्रोल रूम प्रभारी आदि सम्मिलित हुए ।

बैठक के दौरान पुलिस ऑभारवर महोदय द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों की समीक्षा की गई तथा वल्नरेबल क्षेत्रों किटिकल मतदान केन्द्रा में सतत निगरानी रखने एवं नाकाबंदी थलों पर सतत चैकिंग किए जाने हेतु निदेर्शित किया गया । वारंटियों की अधिक से अधिक तामिली करवाए जाने तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में बाउंड ओवर का उल्लघन करने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। चुनाव के दौरान बल को ब्रीफ कर लगाए जाने एवं आदर्श आचार संहिता का पालन किए जाने एवं करवाए जाने तथा पारदर्शी एवं शांति पूर्ण मतदान करवाए जाने के संबंध में मार्गदर्शन प्रदाय किया गया।

अंत में ऑब्जरवर महोदय द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बताया गया कि आगामी दिनों में वीवीआइपी मूवमेंट एवं त्यौहार आदि होना है, अत मुस्तैदी से सभी अपनी अपनी ड्यूटी किया जाना सुनिश्चित करें।

हिमांशु त्रिवेदी, भील भूमि न्यूज़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!