प्राकृतिक चिकित्सा शिविर 15 से 20 जुलाई तक अंबा पैलेस में आयोजित होगा

झाबुआ। सामाजिक महासंघ द्वारा प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन एवं वरिष्ठ नागरिक फोरम के सहयोग से 6 दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन 15 से 20 जुलाई तक स्थानीय लक्ष्मीनगर स्थित अंबा पैलेस में किया जाएगा। शिविर का समय प्रतिदिन सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक तथा शाम 4 से रात 7.30 बजे तक निर्धारित किया गया है।
इस चिकित्सा शिविर में एक्यूप्रेशन, सुजोक तथा वाईब्रेशन पद्धति के माध्यम से विभिन्न प्रकार की बीमारियों का उपचार किया जाएगा। शिविर में शामिल होने के लिए पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
जानकारी देते हुए आयोजक संस्था से जुड़े विद्याराम शर्मा एवं ललित त्रिवेदी ने बताया कि यह चिकित्सा शिविर बिना किसी दवा या गोली के पूरी तरह प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति पर आधारित होगा। शिविर में जोधपुर (राजस्थान) से पधार रहे सुप्रसिद्ध थेरेपिस्ट डॉ. नरेन्द्र चौधरी, थेरेपिस्ट लक्ष्मणसिंह एवं अन्य सहयोगी विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न रोगों जैसे ब्लड प्रेशर, शुगर, पेट दर्द, मोटापा, गैस, कब्ज, कमर दर्द, साइटिका, लकवा, घुटनों में दर्द, हाथ-पैर सुन्न होना, जोड़ों का दर्द, सांस की परेशानी, अनिद्रा, सरवाईकल दर्द, एलर्जी, नाक-कान-गला में दर्द, माइग्रेन, चिकनगुनिया, पिंडली दर्द, दमा आदि का सफलतापूर्वक इलाज किया जाएगा।
एक्यूप्रेशन एक ऐसी प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति है, जिससे रोगी को बिना दवा के आराम मिलता है। शिविर में भाग लेने वाले शिविरार्थियों के लिए लगातार 6 दिन तक उपस्थिति आवश्यक रहेगी।
हिमांशु त्रिवेदी, संपादक, भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093