युवा व्यापारियों का अभिनव प्रयास – मिलन समारोह और स्नेहभोज का आयोजन

झाबुआ, 7 जुलाई:
झाबुआ के युवाओं को एकजुट करने और व्यापारिक संगठन को एक सशक्त पहचान दिलाने की दिशा में, युवा व्यापारी एसोसिएशन, झाबुआ की कोर कमेटी द्वारा एक विशेष मिलन समारोह एवं स्नेहभोज का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम मात्र एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि इस नवगठित संगठन की प्रस्तावना प्रस्तुत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। पहली बार सभी युवा व्यापारियों को एक मंच पर मिलने का अवसर मिल रहा है, जहाँ संगठन के गठन के पीछे के उद्देश्यों—व्यापारियों में आपसी संवाद, सहभागिता, सहयोग और संकट की घड़ी में एकजुटता—को विस्तार से साझा किया जाएगा। यह मिलन समारोह इस दिशा में एक सार्थक पहल है जिससे प्रशासन और शासन के समक्ष एक संगठित, सक्रिय और पहचान योग्य व्यापारी संगठन की नींव रखी जा सके।
यह आयोजन आगामी शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 को शाम 7:30 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक, शगुन गार्डन, झाबुआ में आयोजित होगा। इस अवसर पर शहर के सभी युवा व्यापारियों को सादर आमंत्रित किया गया है।
इस मिलन समारोह का मुख्य उद्देश्य:
- एक सशक्त व्यापारी समूह के गठन की प्रस्तावना
- समूह के उद्देश्य, कार्ययोजनाएं व भविष्य की दिशा पर प्रकाश डालना
- आपसी सहयोग और व्यापारिक उन्नति के लिए संयुक्त प्रयास की कार्य योजना
- संगठन में सम्मिलित सदस्यों की जानकारी साझा करना
कार्यक्रम के माध्यम से युवा व्यापारियों के बीच संपर्क, सहयोग और सामूहिक विकास की भावना को बढ़ावा दिया जाएगा।
सम्पर्क सूत्र – कोर कमेटी सदस्य:
- निहिर बरडिया – 9407105222
- अतिशय देशलहरा – 9981084667
- गौरव रूनवाल – 9425944422
- दीपक कटारिया – 7898371400
- कार्तिक नीमा – 8770565701
- अब्बासी बोहरा – 9993141852
- बुरहान बगीचावाला – 8770847683
- अर्पित कटकानी – 9691739999
- रितेश रूनवाल – 9406643043
संवाददाता: निहीर बरडिया जैन