अपराध/पुलिस

झाबुआ पुलिस की छापेमारी कार्यवाही: 14 किलो गांजा और 49 पेटी शराब जब्त

झाबुआ, 23 जून 2025 —

पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन में झाबुआ जिले में अवैध नशा कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी श्री गिरीश जेजुरकर के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस ने ग्राम बावड़ीमाफी में एक बड़े नशा गिरोह पर कार्रवाई कर 14.960 किलो गांजा और 49 पेटी अवैध शराब जब्त की है। यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।

मुखबिर सूचना के आधार पर दबिश दी गई, जहां आरोपी अमर उर्फ अमरसिंह पिता बदिया डामोर एवं दो नाबालिगों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई हुई। मौके से 04 पेटी रॉयल स्टैग, 34 पेटी माउंट बीयर, 07 पेटी हंटर बीयर, 03 पेटी बैग पाइपर, 01 पेटी गोवा व्हिस्की, कुल 561.48 बल्क लीटर अवैध शराब (अनुमानित मूल्य ₹1,95,560/-) जब्त की गई। साथ ही विभिन्न प्लास्टिक थैलियों व पुड़ियों में रखा 14.960 किलो गांजा (अनुमानित बाजार मूल्य ₹1,05,000/-) भी बरामद किया गया। दोनों मामलों में एक-एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी अमरसिंह मौके से फरार हो गया।

थाना कोतवाली में आबकारी अधिनियम एवं एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा सतत प्रयास जारी हैं।

इस कार्रवाई में विशेष योगदान देने वाली टीम:
थाना प्रभारी आर.सी. भास्करे, उप निरीक्षक के.सी. सिर्वी, उनि सुशील भयडिया, उनि प्रीति कनेश, सउनि ज्ञानबहादुर सिंह, सउनि गोपाल सोलंकी, सउनि प्रवीण पाल, प्र.आर. लक्ष्मी (570), योगेश तोमर (135), म.आर. पूजा, आर. रामकुमार (224), आर. केदार (177), म.आर. रूपाली (342), आर. सुनील मारु, भलसिंह, अर्जुन, अनिल भिंडे

हिमांशु त्रिवेदी, समादक, भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!