झाबुआ: दैनिक भास्कर का पुतला दहन! आदिवासी समाज ने दैनिक भास्कर पर भ्रामक रिपोर्टिंग का लगाया आरोप

दैनिक भास्कर समाचार पत्र द्वारा हाल ही में भगोरिया पर्व को लेकर प्रकाशित की गई खबर के विरोध में जनजाति समाज और जनजाति विकास मंच ने झाबुआ में कड़ा विरोध जताया है। जनजाति विकास मंच की ओर से खेमसिंह जमरा द्वारा बताया गया कि समाचार पत्र में भगोरिया पर्व को विवाह परंपरा बताते हुए लिखा गया कि युवक-युवती हाट में पान खिलाकर और गुलाल लगाकर शादी कर लेते हैं। इतना ही नहीं, इसमें यह भी दावा किया गया कि ‘भगोरिया’ शब्द का अर्थ ही ‘भगाकर शादी करना’ होता है। जनजाति समाज इस गलत जानकारी को समाज को बदनाम करने की साजिश मान रहा है।
इसके विरोध में आदिवासी समाज के युवाओं ने एक ओर सोशल मीडिया पर दैनिक भास्कर को ट्रॉल किया तो दूसरी ओर जनजाति विकास मंच के पवन परमार एवं साथी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर दैनिक भास्कर का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने मांग की दैनिक भास्कर (धार) कि इस भ्रामक रिपोर्टिंग के लिए संपादक पर SC/ST एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए। साथ ही, समाज के समक्ष सार्वजनिक रूप से माफी मांगी जाए, अन्यथा पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
पुतला दहन वीडियो: