प्रशासन को चेतावनी “मांगें पूरी नहीं होने पर सीएम का पुतला दहन करेंगे”-नीलेश गणावा, जिला संयोजक, एबीवीपी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा झाबुआ जिला कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर सरकार से उनकी योजनाओं को धरातल पर लागू करने की मांग की गई। एबीवीपी के जिला संयोजक निलेश गणावा ने बताया कि सरकार द्वारा 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए धनराशि और स्कूल या जिले में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी देने की घोषणा की गई थी, लेकिन चार से पांच माह बीत जाने के बावजूद छात्रों को लाभ नहीं मिला है।
जब एक अधिकारी ज्ञापन लेने आए, तो कार्यकर्ताओं द्वारा जवाब मांगे जाने पर अधिकारी उचित जवाब नहीं दे सके। इस पर निलेश गणावा ने उन्हें ज्ञापन देने से मना कर दिया और बाद में जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर धरना समाप्त कराया।
विद्यार्थियों ने बताया कि उन्होंने कड़ी मेहनत कर रात-रात भर जाग कर पढ़ाई की, लेकिन अब तक उन्हें उनके परिश्रम का फल नहीं मिला है, और इसी कारण उन्हें मजबूर होकर कलेक्टर कार्यालय आना पड़ा। साथ ही, पिछले तीन-चार साल की स्कॉलरशिप भी उन्हें अभी तक नहीं मिली है।
विनोद गणावा ने चेतावनी दी कि अगर जिला प्रशासन और शासन जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं करता है, तो मुख्यमंत्री का पुतला दहन भी किया जा सकता है। इस अवसर पर कई कार्यकर्ता, जिनमें निलेश गणावा, विनोद गणावा, मुकेश, राहुल, रोहित, विकास, नेहा, अंजलि, कृतिका, सुनीता, और निर्मला उपस्थित रहे।
हिमांशु त्रिवेदी, संपादक, भील भूमि समाचार