विशाल प्रभात फेरी का गरिमामय आयोजन संपन्न
समाजजनों की उमड़ी भीड़; बड़ी संख्या में महिला वर्ग की सहभागिता
हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में 22 मार्च प्रातः 8:00 बजे राजवाड़ा चौक झाबुआ से विशाल प्रभात फेरी निकाली गई।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष प्रभात फेरी में हर बार की अपेक्षा कहीं अधिक संख्या दर्ज की गई जिसमें एक बड़ी संख्या में मातृशक्ति की सहभागिता देखी गई।
विवरण
व्यवस्थापक आशीष चतुर्वेदी एवं अश्विन शर्मा ने बताया कि राजवाड़ा से प्रारंभ होकर प्रभात फेरी मेन मार्केट के रास्ते बस स्टैंड होती हुई पुनः सत्यनारायण मंदिर राजवाड़ा चौक पर संपन्न की गई। प्रभात फेरी में बैंड के अतिरिक्त विभिन्न भजन मंडलियों की सुंदर प्रस्तुतियां देखने को मिली। पूरे मार्ग पर जय श्री राम एवं विभिन्न धार्मिक उद्घोष लगाए गए। प्रभात फेरी के उपरांत राजवाड़ा चौक पर आयोजक समिति द्वारा नीम के शरबत की व्यवस्था रखी गई जिसे प्रभात फेरी में उपस्थित सभी लोगों द्वारा प्रसादी स्वरूप ग्रहण किया गया।
सर्व संगठनों की उपस्थिति
नगर के गणमान्य नागरिकों, विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों समेत राजनीतिक संगठनों से जुड़े सभी लोगों द्वारा बढ़-चढ़कर एवं उत्साह पूर्वक प्रभात फेरी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई।
शाम के विशेष आयोजन
नववर्ष के अवसर पर नव वर्ष उत्सव समिति द्वारा शाम 6:00 बजे दीपोत्सवम एवं शाम 7:00 बजे आतिशबाजी का आयोजन रखे जाने की सूचना दी गई।
हिमांशु त्रिवेदी, भील भूमि समाचार पत्र