अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झाबुआ ने वर्ष 2024-25 की नई कॉलेज कार्यकारिणी की घोषणा धूमधाम से की
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) झाबुआ ने शासकीय आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ की वर्ष 2024-25 की नई कार्यकारिणी की घोषणा की है। इस कार्यकारिणी में संजय परमार को पुनः अध्यक्ष और गोपाल बघेल को महाविद्यालय मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया।
इस अवसर को ढोल-नगाड़ों के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। एबीवीपी के कार्यकर्ताओं और छात्रों ने भारत माता के जयघोष और संगठन के आदर्शों ज्ञान, शील, एकता को उजागर करते हुए पूरे जोश और उत्साह के साथ इस नई कार्यकारिणी का गठन किया।
कार्यक्रम में एबीवीपी के प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें श्रीमती सीमा त्रिवेदी (विभाग व्यवस्था प्रमुख), यश पवार, भूमिका पवार (विभाग छात्रा प्रमुख), निलेश कटारा (प्रांत कार्यकारिणी सदस्य), अर्जुन मेडा (नगर छात्रावास प्रमुख), अजय भूरिया (पीजी कॉलेज अध्यक्ष) और आशुतोष सोलंकी शामिल थे। इसके अलावा, सभी नव-निर्वाचित कार्यकर्ताओं और महाविद्यालय के छात्रों ने भी इस आयोजन में भाग लिया और इसे सफल बनाया।
हिमांशु त्रिवेदी, भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093