जिला अस्पताल में रक्तदान करने पहुंचे युवा चोटिल होने से बाल-बाल बचे!
नमी से टूट कर गिरा छत का मलबा
जिला अस्पताल में रक्तदान करने पहुंचे युवा बाल-बाल बचे! नमी से टूट कर गिरा छत का मलबा।
झाबुआ नगर के समाजसेवी युवाओं के संगठन ‘झाबुआ यूथ क्लब’ के युवा रक्तदान में अपनी अग्रणी भूमिका निभाते आए हैं।
मामला 28 सितंबर शनिवार शाम 7 बजे का है जब भोला और राहुल नाम के दो युवक रक्तदान करने जिला अस्पताल पहुंचे। यहां एक ग्रामीण महिला को ‘ओ पॉजिटिव’ ब्लड ग्रुप की बेहद जरूरत थी।
रक्तदान से पहले होने वाली जांच की प्रतीक्षा में बाहर खड़े युवकों पर अचानक छत से टूटकर 5 से 6 किलो मलबा गिर पड़ा। मलबा मात्र कुछ इंच साइड में गिरने से युवकों को गहरी चोट लगते-लगते बच गई। व्यवस्था में सुधार करने के उद्देश्य से युवकों द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाला गया।
वीडियो:
ताज़ा जानकारी के अनुसार बारिश के कारण जिला अस्पताल की बिल्डिंग की छत में लगा गिट्टी सीमेंट का माल तड़क कर गिर रहा है। कईं सारे ऐसे स्थान चिन्हित किए जा सकते हैं जहां पर यदि तत्काल मरम्मत नहीं की गई तो निश्चित रूप से बड़ा हादसा संभावित है।
हिमांशु त्रिवेदी
भील भूमि समाचार, Reg.MPHIN/2023/87093